June 19, 2025 5:38 pm

स्व. राजीव गांधी के पुण्यतिथि एवं पहलगाम हमले में शहीदों की स्मृति में युवा कांग्रेस ने किया रक्तदान

Durg. पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर पहलगाम हमले में शहीदों की स्मृति में राजीव भवन दुर्ग में २१ मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया ! कार्यक्रम प्रमुख रूप से जिला युवा कांग्रेस दुर्ग व दुर्ग ग्रामीण द्वारा आयोजित हुआ जिसमे प्रमुख रूप से aipc के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर , जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर , बृजमोहन सिंह ,जयंत देशमुख सहित कई नेता उपस्थित हुए कार्यक्रम शहर जिला अध्यक्ष आयुष शर्मा एवं जिला महासचिव दुर्ग ग्रामीण दीपांकर साहू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ जिसमे – लगभग २ दर्जन युवाओं ने पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान किया व शहीद भारत रत्न राजीव गांधी जी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में आयुष शर्मा, गौरव उमरे, यशवंत देशमुख, पंकज सिंह, ऋतुवेश हरमुख, अनिल देशमुख, अजय वर्मा, चिराग शर्मा ,गोपी निर्मलकर, सुरेंद्र देशमुख, मुकेश देशमुख, हेमंत साहू , राहुल साहू, अभिषेक अग्रवाल, डेविड, दानेश्वर देशमुख, हर्ष साहू,ईशु, चिंटू , थामस देव,हेमंत साहू , आशीष वर्मा गोपी वर्मा , कैयूम ख़ान , पुकेश्वर साहू ,कमलनारायण देशमुख ,राकेश निषाद, एनी पीटर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More