June 19, 2025 7:11 pm

प्रदर्शन के बाद जिला पंचायत सीईओ के साथ बैठक, जल्द मानव दिवस बढ़ाने व मनरेगा कार्य स्वीकृत करने हुई चर्चा

मनरेगा मजदूरों के ओर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने रखा बात

दुर्ग। बीते 16 मई को मनरेगा में कार्य दिवस बढ़ाने को लेकर जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण राकेश ठाकुर के नेतृत्व में कलेक्ट्रोरेट परिषर में मनरेगा मजदूर व कांग्रेसियों के जमकर प्रदर्शन के बाद बुधवार को जिला पंचायत दुर्ग के सीईओ बजरंग दुबे के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर का मनरेगा कार्यदिवस कक लेकर जिलापंचायत कार्यालय में बैठक आहूत किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने मनरेगा मजदूरों का पक्ष रखते हुवे मांग किया कि दुर्ग जिला मनरेगा में लक्ष्य बढ़ाकर 42 लाख मानव सृजन दिवस किया जाए व तुरंत नए कार्य स्वीकृत किया जावे ।


श्री ठाकुर के मांग पर जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे ने मनरेगा के कार्य को पीएम आवास के तहत आगे बढ़ाने और लक्ष्य18 लाख मानव दिवस से 42 लाख मानव दिवस बढ़ाने तथा मनरेगा के तहत नए कार्य स्वीकृत करने शासन स्तर पर चर्चा होना तथा जल्द ही इस पर निर्णय होना बताया गया।


इस पर जिलाध्यक्ष श्री राकेश ठाकुर ने जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि मजदूरों की मनरेगा की कटौती जल्द ही समाप्त कर मानव दिवस नहीं बढ़ाया गया तो जिला कांग्रेस दुर्ग मजदूरों,किसानों व ग्रामीणों के साथ और बड़ा आंदोलन करेगी । बैठक में पूर्व जिलापंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, आनंद ताम्रकार, मुकेश साहू, सौरभ ताम्रकार, शिशिर कसार, मोहित वालदे , तिलक राजपूत सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More