
दुर्ग। भाजपा अंजोरा मंडल के अध्यक्ष ने क्षेत्रीय विधायक ललित चंद्राकर को आवेदन देते हुए मांग किया है कि जनपद सीईओ को जल्द से जल्द स्थानांतरित किया जाए। जनपद पंचायत सीईओ की कार्यशाली को लेकर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नाराजगी देखी जा रही है।

भाजपा अंजोरा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिंह ने बताया कि दुर्ग जनपद पंचायत सुशासन तिहार कार्यक्रम का आयोजन 16 मई को ग्राम नगपुरा में किया गया था। जिसकी मुझे सूचना ही नहीं दी गई। दुर्ग जनपद सीईओ रूपेश पांडे को पूछने पर अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया। वहीं सौंपे गए आवेदन में सीईओ रुपेश पांडे से माफी मंगवाने की बात कही गई है साथ ही अन्यत्र स्थानांतरण किए जाने की मांग भी की है।
अब देखना होगा कि विधायक ललित चंद्राकर अपने मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा की बात का मान रखेंगे या जो है सो है की नीति पर काम करेंगे यह भी देखने वाली बात होगी।
मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने अंत में चेतावनी भरे लहजे में लिखा है कि अन्यथा मैं कार्यमुक्त होने के लिए बाध्य रहूंगा।

ज्ञात हो कि इस आवेदन में पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू,सोसायटी अध्यक्ष मुकेश माण्डले सहित सुखदेव देवांगन (जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ) का भी हस्ताक्षर शिकायत पत्र में संयुक्त रूप से शामिल है।
वर्तमान जनपद ceo पांडेय की कार्यशैली को लेकर सत्तादल के ही कार्यत्कर्ता पदाधिकारी ने मोर्चा खोल दिया है वहीं तीन महिला सचिवों को निलंबन भी चर्चा में है जहाँ – उच्च न्यायालय के आदेश पर भी जांच व कार्यवाही नहीं करने वाले अधिकारी आकस्मिक महिला सचिवों को निलंबित करना भी काफ़ी प्रश्नों को उत्पन्न करता है ! बहर हाल क्या क्षेत्रीय विधायक इस मामले में क्या ठोस निर्णय लेंगे इस उद्देश्य से भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक को शिकायत पत्र सौंपा है.

Author: mirchilaal
