
दुर्ग। मोहन नगर थाना के अंतर्गत आने वाले जयंती नगर स्थित मकान में मकान मालकिन द्वारा अवैध व्यापार कराया जा रहा था जिसकी सूचना पर मोहन नगर थाना ने मकान में दबीश दी जहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा टीम गठित करके प्वाइंटर नियुक्त किया गया जो की जयंती नगर स्थित मकान में भेजा गया मकान मालकिन शशि उपाध्याय उम्र 63 वर्ष की तलाशी लिए जाने पर आपत्तिजनक सामग्री और नगदी रकम ₹12000 मोबाइल एवं चिन्हित पांच-पांच सौ रुपए के दो नोट बरामद किया गया। मकान के कमरे की तलाशी लिए जाने पर दो ग्राहक जसप्रीत सिंह एवं लखन से मिले जिनकी तलाशी लेने पर नगदी रकम एवं आपत्तिजनक सामग्री इनसे बरामद कर जमा किया गया।मकान के कमरे की तलाशी लिए जाने पर 02 ग्राहक जसप्रीत सिंह एवं लखन सिंह मिले जिनकी तलाशी लेने पर नगदी रकम एवं आपत्तिजनक सामग्री इनसे बरामद कर विधिवत् जप्त किया गया ।

Author: mirchilaal
