
धमधा ब्लॉक के ग्राम हिर्री आयुष्मान आरोग्य मंदिर में डायबिटिक रेटिनो पेथी जांच शिविर आयोजित किया गया. उक्त शिविर में धमधा विकासखंड में सर्वाधिक मरीजों का नेत्र जांच व परीक्षण किया गया जिनमे से ३० मरीजक को दुर्ग में लेजाकर ऑपरेशन करवाया जाएगा !

शिविर में उपस्थित 139 सर्वाधिक मरीजों का जांच संतोष सोनवानी व त्रिलोक चंद धीवर द्वारा किया गया.
उक्त नेत्र जांच मशीन AIIMS रायपुर द्वारा प्रदान किया गया है जिसका उद्देश्य रेटिना ( आंख की झिल्ली ) के सेहत की जानकारी प्रदान करना है , और समस्या होने पर उचित उपचार व अग्रिम जांच की जानकारी भी देना है.
उक्त शिविर डॉ. महेंद्र शर्मा ( प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बोरी) के नेतृत्व व निर्देशन में किया गया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दीपशिखा देशमुख एवं बोरी संस्था के सुपरवाइजर व L.H.V.P.B बलदाऊ पटेल व सिस्टर चन्द्रिका वर्मा के सहयोग व निगरानी में किया गया जिसमे योगेश्वर साहू ( आरएमओ-एम) व पाँच ग्राम पंचायतों की मितानीनों (अनीता देशमुख होमिन देशमुख अनीता साहू दमयातीं साहू जया कुर्रे लीलावती देशमुख बिसानी साहू परमीला साहू हेमलता साहू कमीन गंगे केसर यादव) का सहयोग प्राप्त हुआ व विशेष उपस्थिति रही. उक्त आयोजन में धमधा ब्लॉक के रिकॉड तोड़ मरीजो का निःशुल्क जांच करवाकर लाभान्वित हुए जिसमे ग्राम पंचायत व आस पास के छेत्रीय ग्रामीणोंका सहयोग भी प्राप्त हुआ.

Author: mirchilaal
