
गौरेला। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की मूर्ति को लेकर थाना गौरेला में उनके बेटे अमित जोगी के द्वारा मूर्ति चोरी होने की शिकायत दर्ज किया गया है। गौरेला के ज्योतिपुर तिराहा में स्वर्गीय अजीत जोगी की मूर्ति लगाई गई थी जो कि बीती रात गायब हो गया है जिसकी जानकारी प्रशासन को भी नहीं है। मामले की जानकारी गौरेला में बवाल मच गया है।

अमित जोगी ने थाना प्रभारी गौरेला को आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि ज्योतिपुर तिराहा के खसरा नंबर 8/1 निजी भूमि में स्वर्गीय अजीत जोगी पूर्व मुख्यमंत्री की मूर्ति लगाई गई थी जिसका कार्य प्रगति पर था जिसका अनावरण 29 में को होना प्रस्तावित था विगत रात्रि 25/ 26 मई की दरमियानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मूर्ति चोरी की गई है।


Author: mirchilaal
