
भिलाई। थाना नंदनी के अंतर्गत अहिवारा पेट्रोल पंप के सर्वर रूम में आग लग गया जिसकी सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है की थोड़ी सी चुक से पूरे पेट्रोल पंप में आग लगने का खतरा मंडरा रहा था जिसे बड़े बहादुरी के साथ एसडीआरएफ के जवानों ने आग को बढ़ने से रोकने का काम किया। आग लगने का कारण अज्ञात है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप प के सर्वर रूम में आग लगने पर तत्काल सूचक द्वारा अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचना दिया गया, सूचना मिलते ही अग्निशमन के दमकल टीमों को मौके पर तत्काल रवाना किया गया, और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने पेट्रोल पंप के सर्वर रूम में लगी आग को बड़े बहादुरी से कंट्रोल किया और आग को आस पास के इलाकों तक बढ़ने से रोक लिया गया ।आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र का उपयोग किया । जिसमें आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है, जिसकी जाँच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।
इस दौरान अग्निशमन दल प्रभारी भगवती बंजारे अग्निशमन कर्मी कुलेश्वर सिंह, पराग भोंसले, योगेश्वर, उमाशंकर द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर घटना स्थान पर समय पर पहुँच कर बड़ी घटना होने से संभाल लिया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ ।

Author: mirchilaal
