June 19, 2025 6:40 pm

भाजपा सरकार द्वारा 300 करोड़ के स्वीकृत कृषि मंडी के कार्यों को निरस्त करने से ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महमरा, चंगोरी, बिरेझर, बिरेझर भांठा, थनौद, अंजोरा ख, सिलोदा, खपरी, रसमड़ा एवं पीपरछेड़ी में जन सम्पर्क दौरा कर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनके कार्यकाल में स्वीकृत किए गए विकास कार्यों की यथास्थिति की जानकारी ले रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं.

इस मौके पर ताम्रध्वज साहू ने कहा कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का चहुंमुखी विकास कांग्रेस पार्टी की देन है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विकास के लिए जो भी मांगें रखी गईं, पूर्व कांग्रेस सरकार में पूरी हुईं और क्षेत्र ने प्रगति के नए सोपान गढ़े।


वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य रुक गए हैं। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में क़ृषि मंडी से लगभग क्षेत्र में विभिन्न ग्राम पंचायत में स्कुल भवन, डोम शेड निर्माण कार्य, हाट बजार शेड, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, सी सी सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य कार्यों के लिए 300 करोड़ का काम स्वीकृत कराया गया लेकिन वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा इसे निरस्त करवा दिया जबकि इन कार्यों का भूमिपूजन हो गया था जिसका टेंडर हो गया था जिसके बाद भी इन कार्यों को निरस्त कर दिया जिसके बाद जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा हैं


श्री साहू ने कहा की पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा सरकार जन कल्याण कारी योजनाएं लागु कर हर वर्ग के लोगों लाभ पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया था आज स्कूलों को बंद किया जा रहा हैं, जगह जगह शराब दुकान खोला जा रहा हैं,मनरेगा काम बंद, महिला समूहों को काम नहीं मिलना, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता बंद, ग्राम पंचायत के सरपंचो को काम नहीं दिया जा रहा है,रीपा योजनाए बंद कर दी गई हैं। कोई नया कार्य नहीं हो रहा है। पूर्व सरकार के समय शुरू हुए विकास कार्य भी बंद पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य को गति नहीं दी तो दुर्ग ग्रामीण की जनता प्रतिरोध करने पर मजबूर होगी। आगे कहा कि वह लोगों के कृतज्ञ हैं व जनता की सेवा का लक्ष्य उनके जीवन का आधार है। वह अपनी सेवा इसी तरह लगातार जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह पिछले कार्यकाल के दौरान भी लोगों की सेवा जनता के सेवक के रूप में करते रहे। और आगे भी करते रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि उनका हर पल जनता की सेवा के लिए है। जनसेवा के लिए सदैव जनता के बीच तत्परता से उपलब्ध रहेंगे।


इस अवसर अध्यक्ष केश शिल्प कला बोर्ड नंद कुमार सेन, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,जनपद सदस्य प्यारी बाई निषाद,पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष रिवेन्द्र यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगिता चन्द्रकार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू,सरपंच नर्मदा ठाकुर, मनसुख टांक, जनपद सदस्य किशोरी देशमुख, दामिनी साहू, लीलावती देशमुख, हीरामन देशमुख, तुलसी देशमुख, इंद्रजीत साहू, मोहन हरमुख, हरेंद्र देव, हेमंत देशमुख, सुखदेव यादव, राजकुमार देशमुख,लाल जी गुप्ता, सरपंच मोतिम बाल किशन निषाद,ममता साहू,अजय वैष्णव, डायमंड वैष्णव, भागवत साहू, रिझन ठाकुर, बाल किशन ठाकुर, भुनेश्वरी ठाकुर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More