
रैली की तैयारी में जुटे पूरे जिले के कांग्रेस नेता

दुर्ग:- आगामी 2 जून को संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर राजीव भवन दुर्ग में दुर्ग जिले के कांग्रेस के जनप्रतिनिधि जिला अध्यक्ष कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए. दुर्ग ग्रामीण दुर्ग शहर व भिलाई जिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में होने वाली जिला स्तरीय संविधान बचाव रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे साथ ही दुर्ग जिले के सभी कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता महापौर,पार्षद, जिला पंचायत जनपद सदस्य पंच सरपंच संविधान बचाओ रैली में शामिल होंगे ।
दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला कांग्रेस दुर्ग शहर अध्यक्ष गया पटेल , भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा द्वारा केंद्र में सरकार बनने के बाद लगातार बाबासाहेब के द्वारा रचित आदर्श संविधान को बदलने का कोशिश प्रयास किया जा रहा है जिसको कांग्रेस कभी होने नहीं देगी भाजपा आरक्षण को समाप्त करना चाहती थी भाजपा किसानों पर काले कानून लड़ना चाहती थी जिसका कांग्रेस ने संसद से सड़क तक विरोध किया सरकार को काले कानून वापस लेना पड़ा आगे भी संविधान को बदलने या संविधान को छेड़छाड़ करने की किसी भी प्रयास को कांग्रेस के द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
पूर्व विधायक अरुण वोरा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा कि देश का संविधान बाबा भीमराव अंबेडकर ने देश में क्षमता व समानता के लिए संविधान लिखा था और प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इस संविधान के अनुरूप ही देश के विकास की आधारशिला रखी चाय शिक्षा कृषि हो सामाजिक समरसता हो या उद्योगों का विकास हो जब से भाजपा सरकार आई है वह संविधान को बदलकर सामाजिक समरसता को खत्म करना चाहती है जिसका हम विरोध करते हैं। आज की बैठक को पूर्व महापौर आर एन वर्मा , भिलाई महापौर नीरज पाल , प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू , धर्मेंद्र यादव, ने भी रैली को लेकर सुझाव व मार्गदर्शन दिया ।

संविधान बचाओ रैली की तैयारी की बैठक में दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष राकेश ठाकुर, दुर्ग शहर अध्यक्ष गया पटेल, भिलाई जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, जितेंद्र साहू, धर्मेंद्र यादव, पूर्व महापौर आर एन वर्मा, शंकरलाल ताम्रकार, भिलाई महापौर नीरज पाल, रिसाली महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, राजेश यादव बृजमोहन सिंह सीजू एंथोनी प्रवक्ता नासिर खोखर, संजय कोहल राजकुमार नारायणी जयंत देशमुख वरुण केवल तानी कन्या ढीमर अशोक साहू क्षितिज चंद्राकर, सनीर साहू, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, आनंद ताम्रकार सौरभ ताम्रकार सुमित घोष शिशिर कांत कसार मोहित वाल्दे अनीश रजा, हेमा साहू नंदकुमार कश्यप राजा विश्वकर्मा प्रमोद सिंह राजपूत रत्ना नरमदेव कमलेश साहू रज्जाक खान नरसिंह नाथ, कृष्णा देवांगन,करीम खान, राजेश ठाकुर ,अशोक साहू देवेंद्र चंद्रवंशी,दिनेश साहू, उमाकांत चंद्राकर, जागेत्री साहू ,राजा चंद्राकर,भेष आठे,सोहन जोशी ,राजकुमार वर्मा, विकास सपेरा जितेश साहू ऋतिक रंजन नायक अभिनव बघेल विक्की शर्मा लालचंद वर्मा शैलेंद्र यादव मीणा पॉल ,पीटर संजय धनकर दीप सारस्वत विजय वर्मा राजेंद्र रजक पारसनाथ चेतुक नेम वेदराम यादव बनी ठाकुर सत्यनारायण चंद्राकर जुगल देशमुख दिनेश यादव छोटू यादव देवेंद्र चंद्रवंशी लोकेश साहू मोहम्मद रफीक अजय शिरवाडकर अजय यादव प्रभाकर जांबंधु तिलक सिंह नरेंद्र यादव चेतन साहू आशा गौड शकुन ढीमर उमाशंकर साहू कमलेश साहू राजा विश्वकर्मा दीपक भाटिया मन्नू यादव अशोक मेहरा सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे ।

Author: mirchilaal
