
दुर्ग 04 जून। जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ( ग्रा) के अध्यक्ष जयंत देशमुख के जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण की टीम एवं साथियों द्वारा जिला अस्पताल दुर्ग में मरीजों एवं उनके परिजनों को फल वितरण कर जयंत देशमुख के लिए शुभाशीष प्राप्त किए । उक्त कार्यक्रम में ज़िला युवा कांग्रेस दुर्ग (ग्रा)महासचिव दीपांकर साहू, ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत देशमुख, अजय वर्मा, एहमद चौहान, दीपक निर्मलकर,रामा वर्मा,अभिषेक,राहुल,हर्ष,दानेश्वर,डेविड,राजू पंकज निर्मलकर, गौरव देशमुख,लिकेश,कार्तिक,वैभव कैवल एवं अन्य साथी उपस्थित थे।


Author: mirchilaal
