June 19, 2025 7:23 pm

पंचायत सचिव को हटाने ग्रामीण हुए लामबंद कलेक्टर को किए शिकायत जाने पूरा मामला

दुर्ग। सचिव द्वारा अपने पद का दुरुपयोग, कार्यों में लापरवाही, जन कल्याण योजनाओं में अनियमितता एवं आम जनता के साथ दुर्व्यवहार की अनेक घटनाएं सामने आई है, इन शिकायतों को लेकर ग्राम पंचायत चंदखुरी के पंच और ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में शिकायत किया है की ग्राम पंचायत चंदखुरी की ग्राम सचिव कामिनी चंद्राकर को पद से हटाया जाए।

ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि पिछले कई वर्षों से सचिव ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को बदनाम करने पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता ना रखने और स्वयं ठेकेदारी प्रवृत्ति अपना कर कार्य करने जैसी गतिविधियों में लिप्त रही है। इससे ग्राम में तनावपूर्ण वातावरण बन गया है और ग्राम पंचायत चंदखुरी के समस्त जनप्रतिनिधि को आपस में फूट डालो राज करो की नीति अपनाई जा रही है, जिससे ग्राम पंचायत की व्यवस्था की गरिमा को ठेस पहुंच रही है।


उप सरपंच एवं पंचों ने मांग और निवेदन किया है कि पंचायत सचिव कामिनी चंद्राकर का स्थानांतरण अन्य पंचायत में किया जाए और चंदखुरी में निष्पक्ष ईमानदार एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण को बनाए रखने के लिए नए सचिव की नियुक्ति की जाए जिससे चुने हुए जनप्रतिनिधियों के सम्मान और स्वतंत्र कार्य प्रणाली की रक्षा की जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से गोपाल यादव जनपद सदस्य सभापति सहकारिता एवं उद्योग विभाग जनपद पंचायत दुर्ग, उप सरपंच योगिता यादव, पंचगण राहुल चंद्राकर. मनीष निर्मलकर. भूपेंद्र सिन्हा. घनश्याम साहू. उमा यादव.उषा निर्मलकर. दुर्गा यादव पूर्व उपसरपंच जितेंद्र यादव. पूर्व पंच डॉ लक्ष्मीनाथ देशमुख. भूपेंद्र साहू. किशन यादव.दीपा गंधरव, संतराम. रोशन. चंद्राकर. शिव चंद्राकर. भूपेंद्र ठाकुर. भुवनेश्वर साहू जग्गू निषाद.गणेश चंद्राकर. यशवंत धीवर. सुनील मानिकपूरी. लक्ष्मी नाथ ठाकुर पोषण महराज.ललित निर्मलकर. मनीष देशलहरे रोमनाथ. संजू देशमुख.राजू निर्मलकर एवं सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Poola Jada

Read More