June 19, 2025 7:14 pm

सात किसानों को मिला खेतों तक जाने का रास्ता… तहसीलदार की सख्ती ने पहुंचाई किसानों को राहत

रिसाली नगर निगम क्षेत्र का ग्राम डुंडेरा के 7 किसान अब अपने खेतों तक आसानी से जा सकेंगे। दुर्ग तहसीलदार की सख्ती के बाद किसानों को यह राहत मिली है। दरअसल इन किसानों के खेत जाने के रास्ते पर सरकारी जमीन पर एक अन्य व्यक्ति ने कब्जा कर लिया था। किसानों की शिकायत के बाद तहसीलदार के निर्देश पर सरकारी जमीन से कब्जा हटाया गया।

ग्राम डुंडेरा के खुमान साहू ने कलेक्टर के समक्ष शिकायत किया खा कि उनके और अन्य 7 किसानों के खेत में आने-जाने के मार्ग को तुलाराम नामक व्यक्ति ने पोल और तार का घेरा डालकर, लोहे का दरवाजा लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। खुमान साहू की शिकायत कर कलेक्टर ने तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने शिकायत की जांच करवाई। जांच रिपोर्ट में शिकायत सही मिलने पर कलेक्टर और तहसीलदार के निर्देश पर नायब तहसीलदार वासु मित्र दीवान के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक नारायण शास्त्री, पटवारी सीमा मेश्राम, नगर निगम रिसाली के राजस्व निरीक्षक मंगल कुर्रे एवं उतई थाना के पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में तुलाराम द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाने की कार्यवाही की गई।

विरोध के बाद भी हटाया कब्जा

कब्जा हटवाने की कार्यवाही के दौरान अतिक्रमणकारी तुलाराम ने विरोध का भी प्रयास किया, लेकिन अफसरों के सामने अतिक्रमणकारी की एक नहीं चली और अंतत: फेंसिंग और पोल तोड़कर हटा दिया गया। अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से फेंसिंग और पोल हटाकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

इन किसानों को मिली राहत

तुलाराम द्वारा खेत के आने जाने के मार्ग को अवरुद्ध कर देने से शिकायतकर्ता खुमान साहू के अलावा द्विजेंद्र साहू, विश्राम, तूनेंद्र, कल्याण, द्वारका प्रसाद, डेमन कुमार, पोषण प्रभावित हो गए थे, जो अपने खेत में आना जाना नहीं कर पा रहे थे। कब्जा हट जाने से उनकी समस्या का निदान हो गया है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More