July 9, 2025 8:45 am

21 लाख 84 हज़ार के घोटाले बाज सरपंच सचिव के ख़िलाफ़ कार्यवाही की माँग को लेकर ग्रामीणों ने किया जनपद में प्रदर्शन

Anil

दुर्ग। सिरसा खुर्द ग्रामीण ओम प्रकाश साहू के नेतृत्व में लगभग 2 दर्जन ग्रामीणों व युवा मोर्चा कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता गुरदीप सिंह भाटिया जनपद पहुंचे जहाँ उन्हें मेन गेट में पुलिस द्वारा रोक दिया गया । जनपद सीईओ पांडे ने आंदोलनकारियों से कहा वह कोई जवाब देने हेतु बाध्य नहीं है । आपने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है तो वहीं जवाब लीजिए मैं अपना जवाब हाई कोर्ट में दूँगा, और शौचालय निर्माण में कोई अनियमितता नहीं हुई ना ही कोई राशि अतिरिक्त नाम वाले व्यक्ति के खाते में गई । आंदोलनकारियों ने कागज दिखाया जिसे मानने से सीईओ ने इनकार कर दिया व सीधे हाईकोर्ट बिलासपुर में अपना जवाब देने की बात बोलकर अंदर चले गये।


बता दें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 18-10-2024 को कलेक्टर जिला जनपद सीईओ सहित कई को नोटिस भेजा था जिसका जवाब 8 महीने बाद भी सीईओ जनपद रुपेश पांडे द्वारा नहीं दिया जा सका है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने जनदर्शन में शिकायत व जनपद घेराव का ज्ञापन दिया जिसके बाद आज जनपद का घेराव किया गया ।
किंतु अफसर मामले में जवाब देने से बचते नज़र आए व आरोपी को मौखिक निर्दोष बताते रहे जिसे लिखित में देने पर वह किसी को लिखित में देने बाध्य नहीं हूँ जब शिकायत कलेक्टर को दिया तो वहीं जाकर जवाब माँगिए कहकर टाल दिया गया । ग्रामीण एक सौचालय में दो हितग्राहियो के नाम का फ़ोटो दिखाते रहे पर सीईओ पांडे ने अनदेखा कर दिया ।


आंदोलनकारियों में ओम प्रकाश साहू भुनेश्वर कुंभकार बलभद्र कुंभकार पुनीत सर्वे रमेश शर्मा योगेश निषाद भगवती साहू तुलसी पटेल लीला निषाद ढाल सिंह साहू खिलावन साहू भोला कुंभकार लक्ष्मी कुंभकार वेद प्रकाश साहू नीलकंठ निषाद बलदेव निषाद बीनू साहू अर्जुन पटेल अशवानी साहू
श्रवण कुंभकार गुरदीप सिंह भाटिया ( समाज सेवी ) विशाल शर्मा उल्लेख साहू उमंग ताम्रकार विक्रमादित्य अंकुर देशमुख सहित ग्रामीण मौजूद थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal


Leave a Comment

Read More

Read More