July 9, 2025 8:53 am

दर्जी के बेटों ने किया कमाल… बड़ा बनेगा डॉक्टर… छोटे की इच्छा इंजीनियर बनकर देश की सेवा

Anil

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम अंडा के दर्जी जय प्रकाश सिन्हा के बेटों ने अपनी मेहनत के बूते समाज के सामने मिसाल पेश किया है। आर्थिंक तंगी और अभावों के बाद भी दर्जी जय प्रकाश सिन्हा के बड़े बेटे भावेश कुमार सिन्हा का नीट में और छोटे बेटे केशव कुमार सिन्हा ने पीईटी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। बड़ा बेटा भावेश डॉक्टर बनने की इच्छा रखता है, वहीं छोटे बेेटे केशव की इच्छा इंजीनियर बनकर देश सेवा की है।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के दोनों भाइयों की इस उपलब्धि पर विधायक ललित चंद्राकर ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों के निवास पहुंचकर सम्मानित किया। भावेश कुमार सिन्हा ने नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 28000 प्राप्त किया है। वहीं छोटे भाई केशव सिन्हा ने पीईटी की परीक्षा में 693वीं रैंक प्राप्त किया है। विधायक ललित चंद्राकर ने दोनों को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और सही दिशा में प्रयास करने से कुछ भी असंभव नहीं है। विधायक ललित चंद्राकर ने बताया कि भावेश और केशव गरीब परिवार से आते हैं। पिता कपड़ा सिलाई काम करते हैं माता रोज़ी मजदूरी का काम करती है।


गरीबी के बाद भी रोजाना आठ घंटे पढाई

उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की गरीब स्थिति के होते हुए भी बच्चों ने पूरी लगन और निष्ठा के साथ पढ़ाई किया और आज अपने मुकाम को हासिल किया भावेश डॉक्टर बनकर गांव की सेवा करना चाहता है और केशव इंजीनियर बनकर सेवा देना चाहता है। दोनों भाइयों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया। दोनों ने बताया कि वे 7 से 8 घंटा नियमित पढ़ाई करते है और साथ ही घर के काम में सहयोग प्रदान करते थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal


Leave a Comment

Read More

Read More