

18 लोग… 20 मोबाइल… और 10.82 लाख रुपए …52 पत्तों के दांव में पुलिस ने दबिश देकर यह बड़ी सफलता हासिल की है। अंजोरा पुलिस ने शिवनाथ नदी तट स्थित पृथ्वी पैलेस के पीछे महमरा में जुएं की शिकायत पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 18 युवा पकड़े गए, इनके पास से 20 मोबाइल और 10.82 लाख रुपए जब्त किया गया। पकड़े गए युवाओं में अधिकांश शहर के प्रतिष्ठित परिवारों के लड़के हैं। ये युवा महमरा पृथ्वी पैलेस बाउण्ड्रीवाल के पीछे में 52 पत्ती में दाव लगा रहे थे। पुलिस इनके खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

अंजोरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक खगेंद्र पठारे, प्रधान आरक्षक आशीष राजपूत, राकेश सिंह, आरक्षक सुमन मंडावी, कमल नारायण ठाकुर व हिरेन्द्र निषाद ने योजना बनाकर सुनियोजित छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान गिरफ्तार आरोपियो में दिनेश जोशी उम्र 29 साल, नंदनी रोड भिलाई थाना छावनी शामिल है। जिसका असली नाम लगन पिता सुनील लोड़ा बताया गया है। इसके अलावा हर्षित जैन उम्र 26 साल साकिन महावीर नगर थाना दुर्ग, साहिल हरनखेडे 25 साल साकिन राजीव नगर थाना दुर्ग, गोपी सोनकर 28 साल साकिन शिव पारा थाना दुर्ग, संदीप सिह 29 वर्ष साकिन ऋषभ ग्रीन सिटी थाना पुलगॉव, भवीन जैन उम्र 33 साल साकिन ब्राम्हण पारा थाना दुर्ग, पप्पू साहू 38 साल साकिन राजीव नगर दुर्ग, नीलम कुमार 26 साल सदर बाजार दुर्ग, चंदन सोनवानी 29 साल मठपारा थाना दुर्ग, टेकेश्वर देवांगन उम्र 27 साल उरला थाना मोहनगर, नरेश जैन 40 साल ऋषभ ग्रीन सिटी थाना पुलगांव, हर्ष देवांगन उम्र 28 साल साकिन नया पारा रोड दुर्ग, भुनेश्वर चंद्राकर उम्र 31 साल साकिन कर्मचारी नगर थाना मोहननगर, हेमलाल ढीमर उम्र 26 साल रुआबांधा थाना भिलाईनगर, खुशाल सरवैया उम्र 31 साल तकियापारा दुर्ग, मनय जैन उम्र 31 साल साकिन गांधी चौक दुर्ग, विनोद गोवानी उम्र 40 साल साकिन सिंधी कालोनी दुर्ग, भूपेन्द्र गुप्ता 30 साल साकिनशंकर नगर दुर्ग बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों और उनके परिवार के सदस्यों ने राजनीतिक दखल के बूते इस मामले को दबाने की भरसक प्रयास किया, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली।


Author: mirchilaal
