July 9, 2025 8:58 am

नकारात्मक विचारों को दूर करने में मददकारी साबित होगा इनर इम्पावर वेलनेस सेंटर

Anil

प्रत्येक शनिवार व रविवार को सेंटर की सेवाओं का जनता को निःशुल्क मिलेगा लाभ

दुर्ग । सुसाइड फ्री यूनिवर्स (एसएफयू) मिशन अंतर्गत समाज से अवसाद, नकारात्मक विचारों और आत्महत्या जैसी प्रवृत्तियों को समाप्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इनर इम्पावर वेलनेस सेंटर का दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष पिंचा ने की। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. मानसी गुलाटी, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स दुर्ग जिला महिला इकाई अध्यक्ष सुश्री पायल जैन, स्वावलंबी योग के निदेशक मास्टर आनंद सिंह विशेष अतिथि के रुप में मौजूद रहे।


साधुमार्गीय शांतक्रांति संघ द्वारा संचालित इस मिशन के प्रेरणास्त्रोत आचार्य विजयराज म.सा है। ऋषभ कॉलोनी स्थित नवकार भवन में उद्घाटित सेंटर में प्रत्येक शनिवार व रविवार को सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक योग, मेडिटेशन एवं काउंसलिंग की निःशुल्क सेवा जनता को प्रदान की जाएंगी। सेंटर में डॉ. प्रशांत अग्रवाल, योग व मेडिटेशन प्रशिक्षिका कुमकुम और अंतर्राष्ट्रीय योगा शिक्षिका रश्मि शुक्ला सेवाएं देंगे। इनर इम्पावर वेलनेस सेंटर के उ‌द्घाटन अवसर पर छत्तीसगढ़ अर्बन प्रभारी श्रीमती प्रियंका पारख ने मंगला चरण
प्रस्तुत कर संस्था के उद्देश्य और कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। सभी अतिथियों द्वारा मिशन की सराहना करते हुए अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा संघ अध्यक्ष सपन कांकरिया ने किया। इस अवसर पर शांतक्रांति संघ अध्यक्ष कानमल बाफना, राजीव पलास, दुर्ग एसएफयू प्रभारी अधिवक्ता ऋषिकान्त तिवारी, श्वेता तिवारी, निर्मला श्रीश्रीमाल, मूर्तिपूजक संघ के महेन्द्र दुग्गड़, शिवाकान्त तिवारी, अनिकेत यादव, सूर्यमणि मिश्रा, देवेंद्र देवांगन के अलावा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal


Leave a Comment

Read More

Read More