July 9, 2025 9:29 am

Risali Municipal Corporation – गायब हो गया ठेकेदार,… कमिश्नर ने दिया 30 तक का अल्टीमेटम

Anil

रिसाली मैत्रीकुंज वार्ड 22 में निर्माणाधीन कचरा पृथक्करण केन्द्र (एसएलआरएम) को पूर्ण करने आयुक्त मोनिका वर्मा ने अंतिम मोहलत दी है। उन्होंने निर्माण एजेंसी को हर हाल में 30 जून तक कार्य पूर्ण करने कहा। आयुक्त मोनिका ने मॉर्निंग विजिट के दौरान पार्षद रमा साहू से भी चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पाया कि कचरा पृथक्करण केन्द्र में रैंप, शौचालय और बिजली का कार्य अधूरा है। निर्माण एजेंसी ने कार्य भी बंद कर दिया है। वहीं दूसरी ओर कार्य बंद होने की वजह से एसएलआरएम सेंटर में असमाजिक तत्वों के जमावड़ा होने की शिकायत स्थानीय पार्षद रमा साहू ने आयुक्त से की। मंगल भवन में तोडफ़ोड़ होने की जानकारी दी। इस पर आयुक्त ने मंगल भवन के पीछे खाली जमीन पर दीवार खड़ी करने और प्रधानमंत्री आवास वाले कैंपस में ऊंचा गेट लगाने निर्देश दी। इस दौरान सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता, प्रभारी उपअभियंता गोपाल सिन्हा, जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी बृजेन्द्र परिहार उपस्थित रहे।


व्यापारियों को जुर्माने की चेतावनी

आयुक्त मोनिका वर्मा ने वार्ड 4 रूआबांधा पूर्व का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान एमआईसी सदस्य व वार्ड पार्षद ममता यादव ने छत्तीसगढ़ सब्जी मार्केट के आस-पास क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा गंदगी फैलाने की जानकारी दी। आयुक्त मोनिका वर्मा ने व्यापारियों से खुले में कचरा नहीं फेकने की हिदायत दी। साथ ही उन्होंने दोबारा कचरा फेके जाने पर जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी।

बनेगा पानी निकासी का प्लान

वार्ड 6 रूआबांधा सेक्टर भ्रमण के दौरान वार्ड पार्षद शीला नारखेड़े ने मैदान में पानी भरने की शिकायत की। स्थल निरीक्षण के बाद आयुक्त ने अधिकारियों को सर्वे कर पानी निकासी करने प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं मंदिर के आस-पास छुटे हुए क्षेत्र में पेवर ब्लाक लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने भी कहा।

mirchilaal
Author: mirchilaal


Leave a Comment

Read More

Poola Jada

Read More