
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र ग्रामीण परिवारों की पहचान के लिए चल रहे आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण की समय-सीमा को 26 जून तक बढ़ा दिया गया है। अब ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे पात्र हितग्राही, जो किसी कारणवश पहले छूट गए थे, उन्हें मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से फिर से शामिल करने का अवसर मिलेगा।

जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग दुबे ने बताया कि जिले में मोर द्वार साय सरकार अभियान के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण की कार्यवाही सक्रिय रूप से की जा रही है। अब तक जिले में 94 हजार 787 हितग्राहियों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। इनमें से 80 हजार 673 हितग्राही सहायता प्राप्त सर्वे के माध्यम से तथा 14 हजार 114 हितग्राही स्वयं के द्वारा मोबाइल एप के जरिए पंजीकृत हुए हैं।


Author: mirchilaal
