July 9, 2025 8:44 am

लाटरी निकालकर 38 हितग्राहियों को प्रदान किया गया पीएम आवास, महापौर श्रीमती बाघमार की पहल से लोगों के खिले चेहरे

Anil

ज़रूरतमंद परिवारों को मिला अपने सपनों का आशियाना:

दुर्ग/18 जून/नगर पालिक निगम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गणपति विहार,पोटिया कला, माँ कर्मा,फॉर्चून हायट्स, गोकुल नगर, सरस्वती नगर इत्यादि में निर्मित फ्लैट आवास हेतु कुल 38 हितग्राही पात्र पाए गए।पात्र हितग्राहियो के आवास आवंटन हेतु डाटा सेंटर खुली लाटरी पद्धति से आवासों को आबंटित किया गया।


आबंटन के दौरान श्रीमती अलका बाघमार द्वारा सभापति श्याम शर्मा,लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर के साथ सहायक अभियंता संजय ठाकुर व हितग्राहियों की उपस्थिति में एक-एक कर सभी 38 पात्र हितग्राहियो को आवास आबंटन पत्र प्रदान किया गया।महापौर श्रीमती बाघमार की पहल से आबंटन पत्र प्राप्त कर सभी हितग्राही खिले चेहरे,हितग्राहियों के चेहरे की रौनकता उनके उल्लास को दर्शित कर रहा था। मौके पर हितग्राहियों के खिले हुए चेहरे साहज़ ही देखने को मिला।

महापौर व सभापति नें सभी हितग्राहियो का अभिवादन किया और नये आवास में प्रवेश हेतु शुभकामनाये दिए। हितग्राहियो नें भावुक मन से हर्ष और उल्लास के साथ जल्द से जल्द अपने सपनों का आशियाना में शिफ्ट होने की इच्छा जाहिर की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के सह नोडल अधिकारी संजय ठाकुर, आवास प्रेरक सचिन ताम्रकार, दीपक संचेती, प्रितेश वर्मा, क्लर्क रामदास साहू, कंप्यूटर ऑपरेटर नंदिनी यादव व अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal


Leave a Comment

Read More

Read More