July 9, 2025 8:59 am

उपादान की एक मुश्त राशि नहीं दी जा रही है_पेंशनर

Anil

दुर्ग/ निगम महापौर एवं वित्त प्रभारी नरेंद्र बंजारे के द्वारा उपादान की राशि एक मुफ्त में दिए जाने की घोषणा के बाद नगर निगम दुर्ग कर्मचारियों के खातों में उपादान की राशि किश्तों में भेजी जा रही है । 21 मई के बाद इस माह 18 जून को कर्मचारियों के खातों में 30_30 हजार रूपये भेजा गया है । इस संबंध में लेखा शाखा द्वारा बताया जा रहा है कि निगम आयुक्त के आदेश पर कर्मचारियों को किश्तों में उपादान की राशि दी जा रही है । महापौर, वित्त प्रभारी व अन्य लोगों को इसकी कोई जानकारी नहीं है।


महापौर बनते ही अलका बाघमार और नरेन्द्र बंजारे ने कर्मचारियों की उपादान की एक मुश्त राशि देने का वादा किया गया था । इसके लिए उन्होंने मीडिया में इस विषय की जोर शोर से प्रचार किया गया था । लगता है भाजपा शासन में कर्मचारियों की कोई सुनवाई नहीं होने वाली है ।


mirchilaal
Author: mirchilaal


Leave a Comment

Read More

Read More