

दुर्ग नगर निगम में शुक्रवार को नए महापौर जिम्मेदारी संभालेंगे। दरअसल महापौर अल्का बाघमार दो दिवसीय शैक्षणिक अध्ययन के लिए इंदौर गई हैं। उनकी अनुपस्थिति में नगर निगम के सुचारू रूप से संचालन के लिए उन्होंने वित्त प्रभारी नरेंद्र बंजारे को महापौर का प्रभार सौंपा है। नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक वित्त प्रभारी नरेंद्र बंजारे शुक्रवार को विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे।

महापौर स्वच्छता से संबंधित शैक्षणिक अध्ययन के लिए प्रदेश के अन्य महापौरों के साथ इंदौर रवाना हुईं है। निगम प्रशासन द्वारा बताया गया है कि महापौर अल्का बाघमार ने शहर के कामकाज को सुचारु रूप से चलाने के लिए यह निर्णय लिया है। चार्ज लेने के साथ वित्त प्रभारी नरेंद्र बंजारे महापौर की अनुपस्थिति में महापौर के विभागीय कार्यों और महत्वपूर्ण बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। बंजारे ने आश्वस्त किया है कि उनकी देखरेख में शहर का कामकाज सुचारु रूप से चलता रहेगा और कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय या कार्य प्रभावित नहीं होगा। वे निकाय के प्रशासनिक कार्यों, सफाई, पानी की आपूर्ति, बिजली, आदि की देखरेख करेंगे और महत्वपूर्ण बैठकों व कार्यक्रमों में भी प्रतिनिधित्व करेंगे।


Author: mirchilaal
