

दुर्ग। नगर निगम दुर्ग के वार्ड नंबर 39 में स्ट्रीट लाइन बंद होने को लेकर भाजपा पार्षद एवं कर्मचारी के बीच गाली गलौज एवं धक्का मुक्की के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले की जानकारी लगते ही कर्मचारी संघ और पार्षद को बुलाकर सभापति ने तत्काल बैठक लिया। फिर हाल मामला शांत हो गया है।

कर्मचारी राहुल साहू ने बताया कि वार्ड नंबर 39 में लाईन सुपरवाइजर का काम करते हैं। जिनको वार्ड पार्षद गुलाब वर्मा ने बुलाकर गाली गलौज किया एवं मारपीट की जिसको लेकर भी कर्मचारी संघ में शिकायत किए हैं।


पार्षद गुलाब वर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर 39 में पिछले चार दिनों से स्ट्रीट लाइट बंद है, जिसको लेकर कई बार फोन करने पर राहुल साहू के द्वारा झूठ बोला जाता है, कि वह अभी नहीं है और दूसरे दिन कहा जाता है कि स्ट्रीट लाइट चालू हो गया है। जबकि वार्ड में जाकर देखने पर वहां लाइन चालू नहीं रहता है। वार्ड नंबर 39 के रास्ते में तीन शराब दुकान पड़ता है। जिसके चलते गाड़ियां रफ्तार से चलती है। और अंधेरे के कारण जान माल की हानि भी हो सकती है। इसी कारण राहुल साहू को बुलाकर वार्ड वालों के सामने पूछा गया है कि इस तरह की लापरवाही क्यों की जा रही है। मेरे द्वारा किसी भी प्रकार से कोई गाली गलौज एवं मारपीट नहीं की गई है।
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि सभापति ने बुलाकर दोनों की बात सुनी हैं एवं सबके सामने पार्षद ने माफी मांग लिया है।


Author: mirchilaal
